Today Breaking News

बापू इंटर कालेज सादात : सेना में भर्ती होने के कर्नल ने दिए टिप्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बापू इंटर कालेज सादात (bapu inter college sadat ghazipur) पर बुधवार को NCC (एनसीसी) -89 यूपी बटालियन के कमाडिग आफिसर कर्नल सुगातो सेन ने संयुक्त रूप से समता पीजी कालेज, समता इंटर कालेज व मेजबान बापू इंटर कालेज के एनसीसी के 265 कैडेटों के एक दिवसीय कार्यक्रम को देखा। साथ ही समता पीजी कालेज पर बन रहे फायरिग रेंज का निरीक्षण किया।

कहा कि आप युवा हैं, आप लोगों पर भविष्य में काफी जिम्मेदारी हैं। अत: आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। आगामी माह में एनसीसी की होने वाली विभिन्न परीक्षाएं, प्री-परीक्षा सहित बी व सी सर्टिफिकेट के लिए पूरी तरह से तैयारियां करें। 

तभी भारतीय सेना मे भर्ती हो सकते हैं। समता पीजी कालेज में बने फायरिग रेंज में सटीक निशानेबाजी के लिए और कार्य स्थल पर मिट्टी की भराई करने का कहा। साथ एनसीसी के प्रथम वर्ष की छात्राओं को ड्रेस उपलब्ध कराया। एसएम अरशद अली, प्रवीण कुमार, प्राचार्य डा. अजय शुक्ल, एएनओ लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, लेफ्टिनेंट सर्वेश यादव, कैप्टन उदयभान सिंह आदि थे।


'