Today Breaking News

यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो बिजली बिल होगा माफ- संजय सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी.  राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो पुराने बिजली बिल को माफ कर दिया जाएगा तथा तीन सौ यूनिट निश्शुल्क बिजली दी जाएगी, किसानों के उत्पादन का तुरंत भुगतान होगा।

संजय सिंह शुक्रवार को शास्त्री घाट पर आयोजित लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं, इसे दिल्ली में देखा जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पार्टी स्थापना काल से किसानों, शोषितों व वंचितों की लड़ाई लड़ते आ रही है।

कर्मठ पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति

स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कर्मठ पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से प्रोन्नति दी गई। इसके तहत कोषाध्यक्ष विनोद अग्रहरि को राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय संगठन प्रभारी तथा प्रदेश महासचिव चंद्रभान सिंह तूफानी को सामान्य वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

इसके अलावा लेखराज पटेल को जिलाध्यक्ष, करन पटेल को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव, अंजुमन को जिलाध्यक्ष से महिला मोर्चा को प्रदेश महासचिव, सुरेश पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष, नीतीश गुप्ता को प्रदेश प्रभारी, शिवकुमार भूपत को सचिव से महासचिव, चंद्रभूषण पटेल को प्रदेश महासचिव से राष्ट्रीय सचिव, मुरलीधर श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव से राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया। समारोह में राष्ट्रीय महासचिव केएल जागींड, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रीतू वर्मा आदि मौजूद थे।

'