सरकार के मोतियाबिंद हो गइल हव, अब आपरेशन होई - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के सेवापुरी के जोगापुर में भागीदारी पाओ रैली के आयोजन में सुभासपा की ओर से जनसभा आयोजित कर सरकार पर हमला बोला गया। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मंहगाई चरम सीमा पर हैं। गरीब जनता परेशान बा। सरकार के कुछ दिखाई नाही दे रहा, क्यों कि इनके आंख में मोतियाबिंद हो गइल हव। अब समय आ गइल हव गरीब जनता मिल के ई लोगन क आपरेशन कर दे। आपरेशन जरूर होई। प्रदेश खतरे में हैं, संविधान को बचाना जरूरी है।
सरकार पर हमला बोलते हुए महंगाई और जनहित के मुद्दों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही कठघरे में खड़ा किया। गरीबों और पिछड़ों के उत्थान को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर फेल होने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर प्रकरण को भी लेकर भाजपा नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया और प्रदेश के लोगों और किसानों के हितों से खिलवाड़ और पार्टी की जासूसी का भी आरोप लगाया। बताते चलें कि पूर्व में ओवैसी के साथ मोर्चा बनाने वाले सुभासपा प्रमुख ने अब सपा के साथ गठबंधन किया है।
पूर्व मंत्री सोमवार को सेवापुरी विधान सभा के जोगापुर गांव स्थित खेल के मैदान में भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वावधान में अति दलित व अति पिछड़ा महापंचायत के बैनर तले आयोजित भागीदारी पाओ रैली में मुख्य अतिथि के पद से उपस्थित हो जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि जो सिलेंडर साढ़े तीन सौ का मिल रहा था अब एक हजार में मिल रहा है। पेट्रोल से लेकर अरहर का दाल व सरसों तेल कितना महंगा हो गया है। अध्यक्षता भारत माता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसागर बिंद ने किया।
जनसभा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, विधायक कैलाशनाथ सोनकर, शशिप्रताप सिंह, संजय यादव, संतोष राजभर, बी.के.पटेल, गुड्डू बिंद, नित्यानन्द पांडेय, सुनील सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।