श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक पाथ-वे बनेंगे, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए तैयारी जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर शहर सजने लगा है। नगर निगम ने सभी पाथ-वे को बनाने का काम शुरू कर दिया है। खासकर उन पाथ-वे के निर्माण पर ज्यादा फोकस है जो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को जोड़ता है।
तेलियाबाग के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से लेकर मंदिर तक के सभी पाथ-वे चकाचक किए जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए युद्ध स्तर पर काम तेज कर दिया है। उधर, डिवाइरों की रंगाई-पोताई व धुलाई का काम भी जोर-शोर से जारी है। पूरे शहर में दीपावाली जैसा आयोजन कराने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटों को बदलने का काम जोर-शोर से जारी है। शहर में लगे खंभों को एलईडी झालरें लगाकर आकर्षक बनाया जा रहा है। शहर में धूल को कम करने के लिए जहां भी टूट-फूट है उसको दुरुस्त किया जा रहा है।
जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक के संतों को न्यौता
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान देश के कोने-कोने से संत- महात्मा व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जुटान होगी। विकास भवन से तीन हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। देश के सभी प्रदेशों की अलग-अलग बनी सूची में संत, महात्मा के अलावा चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता आदि को रखा गया है।
वाराणसी जिलाधिकारी की ओर से निमंत्रण कार्ड वितरण की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी को सौंपी गई है। इसी क्रम में कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को वाहन व रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी को दी गई है। कंट्रोल रूम में संबंधित कार्य ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्था बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के जिम्मे होगी।