Today Breaking News

जनवरी 2022 महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें फुल लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. इंदौर. जनवरी 2022 में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, जनवरी माह में 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

इस बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, जनवरी 2022 में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान कोई काम नहीं होगा. बताते चलें कि शनिवार और रविवार की वजह से बैंक छह दिन बंद रहेंगे. जबकि एक दिन गणतंत्र दिवस को लेकर बैंकों में छुट्टी होगी. इसके अलावा जनवरी में सात दिन अन्य कारणों से भी बैंक बंद रहेंगे.

जनवरी माह में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

1 जनवरी- पहले हफ्ते का साप्तहिक अवकाश एवं नए साल का दिन

2 जनवरी- देश भर में सप्ताह का अवकाश

3 जनवरी- सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी

4 जनवरी- सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी

9 जनवरी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती पूरे देश में, पूरे देश में वीक ऑफ

11 जनवरी- मिशनरी दिवस मिजोरम

12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती पर अवकाश रहेगा

14 जनवरी- मकर संक्रांति कई राज्य

15 जनवरी- पोंगल आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु

16 जनवरी- देश भर में सप्ताह का अवकाश

23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ

25 जनवरी- राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस 

31 जनवरी- असम में कार्यक्रम

'