Today Breaking News

1 जनवरी से होगी यूपी बोर्ड की प्री परीक्षा, ये स्कूल बनेंगे एग्जाम सेंटर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का आयोजन यूपी के विधानसभा चुनाव के बाद किया जाएगा. अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी नहीं हुई है. यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए upmsp.edu.in ध्यान से देखते रहें. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने में काफी सावधानी बरती जा रही है.


साल 2020 से फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सभी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. साल 2021 में भी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर होने की वजह से रिजल्ट ऐसे ही जारी कर दिए गए थे. लेकिन इस साल सीबीएसई बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड के साथ ही सभी राज्य बोर्ड भी अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं.

कुछ दिनों में होगी प्री बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. अभी तक जारी की गई सूचना में कोई बदलाव नहीं होता है तो बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र परीक्षाओं के लिए तैयार रहें. वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी भी शुरू हो गई है लेकिन परीक्षा यूपी विधानसभा चुनाव 2022  के बाद ही आयोजित होगी.

बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित हैं अंक

यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के मानक जारी कर दिए गए हैं. सभी स्कूलों को इसके संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. जानिए यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए किन चीजों पर ध्यान दिया जाएगा-

1- राजकीय विद्यालय को 50 अंक

2- सहायता प्राप्त विद्यालय को 30 अंक

3- वित्तविहीन विद्यालय को 10 अंक

4- सीसीटीवी कैमरा होने पर 10 अंक

5- परीक्षा परिणाम 90 फीसदी होने पर 10 अंक

'