Today Breaking News

WhatsApp पर गायब हो जाएगा आपका नाम, किसी को कानों-कान नहीं होगी खबर, ये है तरीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बड़े स्तर पर फीचर्स को लागू किया है, जिसमें से एक यूजर्स का नाम इनविजिबल टेक्स्ट में से एक है। यूजर्स की सुविधा के लिए ऐप में बहुत सारे फीचर्स है, जिनमें से कई अभी भी काम के नहीं हैं। यहां हम आपको एक आसान ट्रिक बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप में अपना नाम इनविजिबल टेक्स्ट से बदल सकते हैं। हालांकि, ऐप यूजर्स को नाम को खाली रखने की मंजूरी नहीं देता है।

लेकिन आप एक आसान ट्रिक के जरिए प्राइवेसी को बरकरार रखते हुए अपना नाम छिपा सकते हैं या इसे खाली रख सकते हैं। अब आप सिर्फ एक इनविजिबल टेक्स्ट भेजने के साथ-साथ अपनी आइडेंटिटी को प्रोटेक्ट करने के लिए अपना नाम इनविजिबल टेक्स्ट में भी डाल सकते हैं। WhatsApp में अपना नाम इनविजिबल रखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

पूरी दुनिया में 5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स रोजाना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कई जरूरी फीचर ला रही है। इस साल वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए व्यू वन्स फीचर भी पेश किया है, जिससे ऐसी वीडियो-फोटो भेजी जा सकती हैं, जिसे सिर्फ एक बार ओपन किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो रिसीवर द्वारा एक बार देखने के बाद ऑटोमेटिक गायब हो जाएंगे। इसके साथ रिसीवर के फोन के फोटो या गैलरी में सेव भी नहीं होंगे। मगर इसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है और दूसरे फोन के जरिए फोटो भी क्लिक किया जा सकता है।

WhatsApp में अपना नाम इनविजिबल रखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए:

सबसे पहले अपने मोबाइल और कंप्यूटर में वॉट्सऐप ओपन कीजिए।

अब इन दो सिंबल्स ⇨ ຸ को कॉपी कीजिए।

अब आपको वॉट्सऐप में सेटिंग्स ऑप्शन में जाना है।

अपने मौजूदा वॉट्सऐप नाम पर टैप करें और फिर पेंसिल आइकन पर टैप कीजिए।

फिर इन सिबंल्स को अपने नाम की जगह कॉपी करें।

अब आपको एरो सिंबल यानी ⇨ को हटाना है और अपना नाम चेंज करने के लिए ओके पर टैप करना है।

अब Whatsapp पर आपका नाम ब्लैंक हो जाएगा।

अगर अब आपको कोई भी WhatsApp ग्रुप में ऐड करता है तो वह आपका नाम तब तक नहीं देख पाएंगे जब तक वे आपको कॉन्टैक्ट में ऐड नहीं करते हैं।

'