Today Breaking News

सोकर 12 बजे उठकर आंखे मलते हुए वादे करती है तमंचावादी पार्टी - CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अगले महीने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 होने हैं. जैसे-जैसे मतदान का समय करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. एक तरफ जहां पार्टियां अपने वादों को जनता के सामने पेश कर रही हैं वहीं राजनीतिक नेताओं के एक दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गई है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए वादों पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी को तमंचावादी पार्टी बताया है. योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है कि दोपहर 12 बजे के बाद आंखे मलते हुए तमंचावादी पार्टी के वायदे आजम (अखिलेश यादव) ने वादा किया कि जुगाड़ लगाकर यूपी के हर बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए उनके किसी 'अंकल' के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि 'और दोपहर 12 बजे सोकर उठने के बाद आंखे मलते हुए 'तमंचावादी पार्टी' के वायदे आजम का अगला वायदा, जुगाड़ लगाकर यूपी के हर बच्चे को 'उच्च शिक्षा' के लिए उनके किसी अंकल के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा'. बता दें कि यूपी चुनावों के लिए अखिलेश यादव ने जनता से यह वादा किया था कि यूपी के गरीब बच्चों को भी विदेश पढ़ने में लिए भेजा जाएगा जिसके लिए उनकी सरकार कोई ना कोई ऐसा फंड बनाएंगी जिससे यूपी के गरीब बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर सकेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि पढ़ाई को लेकर इससे पहले भी हमारे पास प्रस्ताव आया था. यूपी की मिनिस्ट्री चाहती थी कि बच्चों के विदेश में पढ़ने के लिए मदद की जा जाए. इसलिए प्रदेश के जो भी गरीब बच्चे हैं जिनके मां बाप के पास संसाधन नहीं है. अगर वह विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो सरकार से कोई ना कोई ऐसा फंड बनाएंगे. इससे गरीब परिवार के बच्चे भी विदेश जाकर पढ़ाई कर सके. अखिलेश ने यह भी कहा था कि मुलायम सिंह यादव (नेता जी) जब भी सरकार में आए शिक्षकों की जितनी भी मदद हो सकी उतनी उन्होंने हमेशा की है. समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिला तब इनकी समस्याओं का समाधान किया है. मानदेय से लेकर तमाम सुविधाएं दी हैं.

 
 '