Today Breaking News

गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूबा पीपा पुल का एप्रोच - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से बारा-फिरोजपुर पीपा पुल का एप्रोच डूब गया है। इससे आवागमन काफी कष्टदायक हो गया है। फिरोजपुर में बने एप्रोच पर डाली गई बोरियों के ऊपर पानी बहने लगा है, जिसके ऊपर से राहगीर आ-जा रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि मकर संक्रांति को देखते हुए स्नान के लिए गंगा में पानी थोड़ा बहुत पानी छोड़ा जाता है, कुछ दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

गंगा के इस पार से उस पार आवागमन के लिए बारा (कारोवीर)-फिरोजपुर के मध्य पीपा पुल निर्माण किया गया है। अभी बीते सात जनवरी को ही इसका उद्घाटन किया गया। गंगा के उत्तरी छोर पर जहां तक पानी था। वहां तक तो पीपा पड़ गया, लेकिन जहां नहीं पड़ सकता था वहां बालू की बोरियां रखकर विभाग ने आवागमन शुरू करा दिया। गंगा का पानी इस सप्ताह में थोड़ा सा बढ़ गया, इस वजह से बालू की बोरियों के ऊपर से पानी बहने लगा। 

इसके बाद पुन: बालू की बोरियां डाली गईं, लेकिन लोगों के आवागमन के कारण वह बोरियां धंस गईं। अब लोगों को पीपा पुल से उतर कर पानी में डाली गई बोरियों के ऊपर से होकर गुजरना पड़ रहा है। कहीं-कहीं बोरियां दिखाई नहीं देने के कारण गिरने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसे ठीक कराने की मांग की है। केंद्रीय जल आयोग के हसनैन ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए पानी छोड़ा जाता है। कुछ दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

गंगा में पानी बढ़ने से यह समस्या आई है। पानी कम होने के बाद फिर सब ठीक हो जाएगा। पानी कम होने पर बोरियां हटा ली जाएंगी।-शाहनवाज अहमद, जेई लोनिवि।

 
 '