भाजपा नेता समेत 7 आचार संहिता के उल्लंघन में गिरफ्तार, स्कॉर्पियो सीज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अचार संहिता के उल्लघंन में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात भाजपा नेता सहित तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर स्कार्पियो गाड़ी को सीज कर दिया। कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह पांडेय मोड़ के पास वाहन चेकिग कर रहे थे।
इसी दौरान भाजपा नेता स्कार्पियो गाड़ी पर आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए पार्टी का झंडा लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। गाड़ी को सीज कर वरुण पांडेय व देवढ़ी गांव निवासी गंगा सागर, अनुराग पांडेय सहित चार के खिलाफ एनसीआर पंजीकृत कर मुचलका पर छोड़ दिया गया। वहीं शहर कोतवाली सुखदेवपुर चौराहे पर शहर कोतवाल विमलेश मौर्या चेकिग कर रहे थे।
तभी एक स्कार्पियो आई जिसपर आगे-पीछे के शीशे पर पार्टी का पोस्ट लगा हुआ था। इस पर कोतवाल ने उसे हटवाने के साथ ही चेताया कि अब पकड़े गए तो वाहन को सीज करने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बिना परमिशन के कार में राजनीतिक दल का झंडा लगाकर घूम रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। झंडा लगाकर घूम रहे कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जमानियां कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।