Today Breaking News

जब बिना चुनाव लड़े MLA बन गए थे मुलायम सिंह यादव, जानें वह रोचक किस्सा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस समय प्रदेश में मात्र दो पॉलिटिकल पार्टियों के बीच चुनावी जंग की लड़ाई देखी जा रही है। हां, हम बात कर रहे हैं, सपा और बीजेपी की। यूपी में चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है और यूपी में इन दोनों पार्टियों के बीच लड़ाई दिख रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक समय बिना चुनाव लड़े ही एमएलए बन गए थे।

चौंकिए नहीं, ये बात सत्य है, लेकिन कुछ अटपटी है। बात उस समय कि है, जब मुलायम सिंह यादव कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय से उनके साथी उन्हें एमएलए बुलाने लगे थे। आइए इस रोचक किस्से के बारे में जानते हैं..

मुलायम सिंह यादव यूपी के बड़े नेता में गिने जाते रहे हैं। उनका कद प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में भी मायने रखता है, लेकिन कभी उनके परिवार का पॉलिटिकल दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। अगर वर्तमान की बात की जाए तो उनके परिवार से बड़ा कोई कुनबा किसी पार्टी में नहीं है।

मुलायम सिंह यादव का जन्म इटावा के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में ली। इसके बाद वह इटावा के केके कॉलेज में पढ़ाई करने पहुंच गए और यही से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मुलायम सोशलिस्ट पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर छात्र राजनीति में कूद पड़े। यही नहीं उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और जीतकर अध्यक्ष भी बने। अपने छात्र राजनीति में ही मुलायम सिंह यादव राम मनोहर लोहिया, नत्थू सिंह और कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया जैसे बड़े नेताओं के खास बन गए।

अध्यक्ष रहते हुए मुलायम सिंह यादव छात्रों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते रहे और दूर भी की। छात्र हित के लिए किसी भी आंदोलन से नहीं चूके। दोस्त के किसी भी काम को मुलायम अपने राजनीतिक संपर्क से करवा लेते थे, फिर वह काम चाहे कॉलेज के अंदर का हो या फिर बाहर रहा हो। उनके इसी मददगार स्वभाव के कारण दोस्त उन्हें एमएलए साहब कहकर बुलाने लगे।

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक बार मुलायम सिंह यादव सिंचाई कीमत में बढ़ोतरी के विरोध में धरने पर बैठे गए थे। अपने इसी स्वभाव के कारण उनके दोस्त, छात्र और जानकार उन्हें एमएलए साहब कहकर बुलाने लगे। इसका जिक्र देशबंधु वशिष्ठ ने मुलायम सिंह यादव पर लिखी किताब 'मुलायम सिंह यादव और समाजवाद' में किया है।

आखिर में वह दिन भी आ गया, जिसका मुलायम सिंह यादव को इंतजार था। 1967 का वो दिन जब मुलायम सिंह सही में एमएलए बन गए। जसवंतनगर सीट से मुलायम सिंह यादव पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद फिर मुलायम सिंह यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार सीएम और देश के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं। इस समय समाजवादी पार्टी की बागडोर मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश संभाल रहे हैं।

'