Today Breaking News

बिहार में पकी सियासी खिचड़ी, राजद का दावा- इस महीने गिर जाएगी भाजपा-जदयू की सरकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. पिछले एक हफ्ते के अंदर बिहार की सियासत खासी गर्म हो गई है। राज्‍य और केंद्र की सरकार में शामिल दो प्रमुख दलों भाजपा और जदयू के नेता एक-दूसरे पर तीखे शब्‍दबाण छोड़ रहे हैं। शराबबंदी पर दोनों दलों के स्‍टैंड में फर्क अब साफ नजर आने लगा है। सम्राट अशोक के बहाने अलग ही खिचड़की पक रही है। इधर, उत्‍तर प्रदेश में जदयू ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कई लोगों को लगने लगा है कि भाजपा और जदयू अब एक-दूसरे से दूर होने का बहाना ढूंढने लगे हैं। इस बीच लालू यादव और तेजस्‍वी यादव की पार्टी ने दावा किया है कि बिहार की सरकार जल्‍द ही जाने वाली है।

राजद प्रवक्‍ता बोले- यह महीना पड़ेगा भारी

राजद के प्रवक्‍ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा और जदयू में अब शराबबंदी पर भी घमासान मच गया है। खरमास खत्म हुआ नहीं कि खेल शुरू हो गया। जदयू और भाजपा के प्रवक्ता एक-दूसरे के नेताओं को अपमानित कर रहे हैं। रगड़ा-झगड़ा बता रहा कि बिहार की सरकार जाने वाली है। यह महीना भारी पड़ेगा। शराबबंदी सफल करने की जिम्मेदारी जिनके पास है, वे सत्ता के नशे में चूर होकर आपस में लड़ रहे हैं। सारी बीमारियों की एक ही दवाई है, सरकार की विदाई।

जहरीली शराब से मौत के लिए दोनों दल जिम्‍मेदार

नालंदा में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में राजद ने जदयू के साथ-साथ भाजपा को भी जिम्मेदार ठहराया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति की जिद की वजह से बेवा होने वाली औरतें और अनाथ बच्चों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार में शामिल दोनों बड़े दल समान रूप से जिम्मेदार हैं।

सरकार की अदूरदर्शी नीति से मर रहे हैं लोग

राजद नेताओं ने कहा कि शराबबंदी पर सरकार के दोहरे मापदंड और अदूरदर्शी नीतियों के कारण ही अबतक इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं। मरने वालों में अधिकतर अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। चित्तरंजन गगन ने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की मौत पर घडिय़ाली आंसू बहाने से पाप नहीं धुलेंगे।

 
 '