Today Breaking News

सिर्फ 977 रुपये में करें हवाई यात्रा, फटाफट करें टिकट बुक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश की जाने मानी एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने फ्लाइट्स टिकट पर शानदार ऑफर पेश किया है. दरअसल, कंपनी कुछ ही दिनों में अपनी 7वीं सालगिरह मनाएगी. आने वाले कुछ दिनों में कंपनी की शुरुआत हुए 7 साल पूरे हो जाएंगे. अपनी 7वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में कंपनी अपने यात्रियों के लिए एक बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत महज 977 रुपये में हवाई सफर किया जा सकेगा.

977 रुपये से शुरू है किराया

कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल नेटवर्क पर विशेष किराए की घोषणा की है. घरेलू हवाई उड़ान का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 977 से शुरू होकर 2677 रुपये तक है. प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए यह किराया 9777 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भी कंपनी ने नए किराये की घोषणा की है.

ट्वीट करके दी जानकारी

विस्तारा का 7वां एनिवर्सरी ऑफर इस वर्ष 30 सितंबर तक यात्रा के लिए है. एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि आगामी 7वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विस्तारा के साथ बुकिंग करते समय विशेष किराए का आनंद लें. AirlineIndiaTrusts के साथ अपनी भविष्य की यात्रा की योजना बनाएं.

 
 '