Today Breaking News

जालधंर से गाजीपुर आते वक्‍त ट्रेन में छूटा बहन की शादी के सामान से भरा बैग, पुलिस के प्रयास से मिला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाउन पंजाब मेल में जालंधर सिटी से गहमर के लिए चले गाजीपुर निवासी राघवेंद्र राय का बैग अत्याधिक भीड़ व गहमर स्टेशन पर ट्रेन के कम समय तक ठहराव के चलते नहीं उतर पाया था। बैग में कैश और महंगे कपड़े थे।

राघवेंद्र के बहन की शादी 18 फरवरी को निर्धारित है। परेशान राघवेंद्र ने मामले की जानकारी तत्काल गहमर स्टेशन मास्टर के साथ ही अपने मित्र शुभचिंतकों को दी। तब तक ट्रेन बक्सर स्टेशन से भी खुल गई थी।

इसकी जानकारी रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दी गई तो उन्होंने डुमरांव स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को साथ लेकर ट्रेन में छूटे हुए बैग को अपने कब्जे में लिया। वीडियो कालिंग पर बैग की पहचान कराकर राघवेंद्र राय को इत्मीनान से डुमरांव पहुंचने की सलाह दी। डुमरांव पहुंचकर राघवेंद्र राय ने बैग लिया। 

बैग में तीस हजार रुपये नकद के अलावा बहन की शादी के लिए लाए गए काफी महंगे कपड़े भी सकुशल प्राप्त हो गए। राघवेंद्र राय ने रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, आरपीएफ के हवलदार डीके सिंह, संजीव कुमार, जीआरपी के मदन कुमार सिन्हा व रविंद्र सिंह को धन्यवाद दिया।


 
 '