Today Breaking News

नया गोरखपुर बसाने का ब्‍लू प्रिंट तैयार, शहर के इस भाग में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा मॉल और अपार्टमेंट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर व‍िकास प्राध‍िकरण (जीडीए) गोरखपुर के उत्‍तरी ह‍िस्‍से में नया गोरखपुर बसाने की तैयारी कर रहा है। इस क्षेत्र में बाबा राघव दास मेड‍िकल कालेज से खाद कारखाना के बीच बड़े भू भाग पर बन रही कई योजनाओं में हाईटेक सुव‍िधाएं दी जा रही हैं। यहां राप्‍तीनगर व‍िस्‍तार आवासीय योजना में सेटेलाइट टाउनश‍िप के अलावा पत्रकारपुरम व‍िकस‍ित करने के बाद अब यहां कामर्शिल बिजनेस ड‍िस्‍ट्रीक्‍ट (सीबीडी) के रूप में व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा। इसके तहत यहां शहर का सबसे बड़ा मॉल व अपार्टमेंट और अत्‍याधुन‍िक पार्क व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा।

एक स्थान पर मिलेगी हर तरह की सुविधाएं, तैयार हो चुका है ले-आउट

मानबेला के विकास को लेकर बनाई जा रही कार्ययोजना अब मूर्तरूप लेने लगी है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) मानबेला में पत्रकारपुरम आवासीय योजना के पास खाली जमीन पर कामर्शियल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) का विकास किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसका ले-आउट तैयार कर लिया है। एक ही स्थान पर हर तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। लोगों के आवास से लेकर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी स्थान होगा। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन ङ्क्षसह ने सचिव उदय प्रताप ङ्क्षसह व मुख्य अभियंता पीपी स‍िंह के साथ मौके का निरीक्षण किया और ले-आउट का अवलोकन किया।

मानबेला में पत्रकारपुरम के पास बनेगा शहर का सबसे बड़ा माल

पत्रकारपुरम के सामने की जमीन पर शहर का सबसे बड़ा कामर्शियल माल बनाया जाएगा। इसे सीबीडी काम्प्लेक्स नाम दिया जाएगा। इसमें सभी तरह की दुकानें व फूड कोर्ट होगा। इसके साथ ही निजी कार्यालय के लिए स्थान भी मुहैया कराया जाएगा। पत्रकारपुरम के बगल में खाली पड़ी जमीन पर सीबीडी अपार्टमेंट बनाया जाएगा। यह अपार्टमेंट अपर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। यहां किराए पर रहने की भी व्यवस्था होगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से फर्टिलाइजर को जोडऩे वाली सड़क के पास एक सीबीडी पार्क भी बनाया जाएगा। इस पार्क में ब'चों के खेलने से लेकर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीबीडी विकसित किए जाने के बाद इस क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां अल्पआय वर्ग के लोग रहेंगे, वहीं पत्रकारपुरम में मध्यम वर्ग के लोगों के आवास होंगे। सीबीडी अपार्टमेंट में उच्‍च मध्य वर्ग के लोगों का आशियाना होगा। इस क्षेत्र के विकास से राप्तीनगर क्षेत्र की बड़ी आबादी को फायदा होगा।

डिजाइन पर होगा जीडीए का नियंत्रण

सीबीडी के अंतर्गत सीबीडी माल का निर्माण किसी निजी संस्था द्वारा किया जाएगा, लेकिन पार्क व अपार्टमेंट का निर्माण प्राधिकरण स्वयं करेगा। तीनों का आर्किटेक्चरल डिजाइन कंट्रोल जीडीए के पास होगा। यानी जीडीए ही यह निर्धारित करेगा कि सीबीडी माल, पार्क व अपार्टमेंट की डिजाइन कैसी होगी।

मानबेला में शहर का सबसे बड़ा माल बनाने का प्रस्ताव पहले से है। अब यहां के विकास को और विस्तार दिया जा रहा है। इस क्षेत्र को सीबीडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आवासीय से लेकर वाणिज्यिक, हर तरह की सुविधा मिल सकेगी। इसकी डिजाइन पर जीडीए का नियंत्रण होगा। यह प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है और अब इसे मूर्तरूप दिया जा रहा है। - प्रेम रंजन स‍िंह, उपाध्यक्ष, जीडीए।

लोहिया एन्क्लेव फेज दो के आवंटियों की दूर होंगी समस्याएं

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय योजना लोहिया एन्क्लेव फेज दो के ब्लाक संख्या पांच, छह, सात व आठ (1 बीएचके टाइप तीन व चार) में व्याप्त समस्याओं को जल्द ही दूर कराया जाएगा। आवंटियों की ओर से समस्याओं को लेकर मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।

'