Today Breaking News

जहूराबाद पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल: जनसभा को किया संबोधित, BJP पर लगाए आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार की अनदेखी की वजह से आज उत्तर प्रदेश में किसान, युवा सहित सबकी हालत खराब है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है।

छत्तीसगढ़ में हमने सरकार बनते ही 10 घंटे के अंदर वादों को किया पूरा

भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि किसानों को अपनी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। वहीं कताई मिल बंद होने से क्षेत्र युवाओं कि रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। छतीसगढ़ में राहुल गांधी ने जो वादा किया, सरकार बनते ही दस घंटे के भीतर ही वादा पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं की समस्या पिछले 5 साल में बढ़ी है।

पशुधन की समस्या को हमने कमाई का जरिया बनाया

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पशुधन की समस्या को कमाई का जरिया बनाया। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में सरकार की नीतियों के कारण आवारा पशुओं से किसान त्रस्त हो गया है। सरकार की कमियों को उजागर कर बीजेपी सरकार को जवाब देने के लिए अपील की।

'