गाजीपुर जिले के 1920 बूथों पर रहेगी चुनाव आयोग की सीधी नजर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के 1920 बूथों पर चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी। इन बूथों पर वेब कास्टिग के जरिए मतदान का लाइव टेलीकास्ट होगा। जिले में कुल 60 फीसद बूथों का चयन इसके लिए किया गया है। इन बूथों पर कैमरा, ब्राडबैंड सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की गई है।
संवेदनशील श्रेणी में शामिल मतदान केंद्रों की हर गतिविधि पर आयोग भी सीधी नजर रखेगा। मोबाइल टैब और इंटरनेट के जरिए इन बूथों पर मतदान के दौरान कार्मिकों, मतदाता और एजेंटों की गतिविधियों पर आयोग के अफसर नजर रखेंगे।
अर्द्धसैनिक बलों के साए में होंगे 68 क्रिटिकल बूथ
जिले के सभी 68 क्रिटिकल और 129 बरनेबल बूथ अर्द्धसैनिक बलों के साए में होंगे।
यहां दो दारोगा, दो-दो सेक्शन यानि 22 अर्द्धसैनिक बल के जवान रहेंगे। इन बूथों के अंदर, बाहर और आस-पास के क्षेत्रों में जवान तैनात रहेंगे और प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इतना ही नहीं वेबकास्टिग के जरिए अधिकारियों की भी नजर इन पर होगी। जिले की सात विधानसभा सीट में चार जहूराबाद, मुहम्मदाबाद, जखनियां और सैदपुर संवेदनशील हैं।