Today Breaking News

OMG! 3 किमी ठेला खींचकर मतदान केंद्र पर पत्‍नी संग वोट डालने पहुंचा बुजुर्ग, जानें वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को 7वें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. इसी कड़ी में आजमगढ़ के एक बुजुर्ग हरिलाल तकरीबन 3 किलोमीटर तक ठेला खींचकर मतदान केंद्र तक वोट डालने पहुंचे. ठेले पर उनकी पत्‍नी के अलावा एक दिव्‍यांग महिला भी सवार थीं. 

हरिलाल ने बताया कि  उन्‍हें पीठ में तकलीफ की समस्या है और उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए ठेला गाड़ी का इस्तेमाल कर मतदान केंद्र तक पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि राज्य से मिलने वाले 500, 1000 रुपये से वह स्‍वस्‍थ हो सकते हैं. आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हरिलाल ने आदर्श मतदान केंद्र शिब्ली महाविद्यालय में परिवार समेत मतदान किया.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में नए मतदाताओं की अहम भूमिका होगी इस बार आजमगढ़ जिले में 46 हजार 604 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दस विधानसभा क्षेत्र में आजमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 5,592 व सबसे कम फूलपुर पवई 3,914 नए मतदाता हैं. 18-19 वर्ष के बीच के पहली बार बने मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है.

उधर, भयमुक्त चुनाव के लिए फोर्स ने कमान संभाल लिया है. 359 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर चुनाव सकुशल संपन्न कराना चुनौती पूर्ण होगा. इन बूथों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. लालगंज व मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं. इन पर केंद्रीय सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया 33, गोपालपुर 22, सगड़ी 27, मुबारकपुर 36, आजमगढ़ 42, निजामाबाद 35, फूलपुर पवई 30, दीदारगंज 40, लालगंज व मेंहनगर में 47-47 क्रिटिकल बूथ हैं.

 
 '