गाजीपुर पहुंचेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी एवं सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र के होने वाले विधान परिषद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल को विजयी बनाने की रणनीति तैयार करने के साथ साथ दिनांक 28 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद आगमन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक आरंभ होने से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी नवनिर्वाचित सातों विधायकों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया ।
हम जिले को करेंगे भाजपा मुक्त
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव,जै किशन साहू, मन्नू अंसारी, बेदी राम, अंकित भारती एवं ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर का स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा की सातों सीट जीतकर समाजवादी पार्टी गाजीपुर ने इतिहास कायम किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में गाजीपुर की जनता का सम्मान और अभिनंदन करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 28मार्च को गाजीपुर आ रहें हैं।
इस दौरान वह बाराचंवर ब्लाक के पूर्व प्रमुख स्व.रामनाथ यादव और पूर्व मंत्री स्व.कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि होने वाले विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बुरी तरह से हराकर जनपद को भाजपा मुक्त करने का काम करेंगे।
प्रत्याशी बोले यह लड़ाई गंभीर है
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जमानियां के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह लड़ाई गंभीर है। उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है जिनका देश के संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। वह सामने से लड़ने वाले लोग नहीं है। वह हमेशा क्षद्म वार करते रहे है।
