Today Breaking News

आज 7 मार्च, सातवां चरण, आइए चुनें 7 विधायक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सात मार्च, सातवां चरण और सात सीटें। सोमवार को सत्ता के तीन सात का यह संयोग गाजीपुर में उपस्थित हो रहा है। विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे 94 उम्मीदवारों में सात का चयन 28 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। इसके लिए 1616 मतदान केंद्र एवं 3090 मतदेय स्थलों पर मतदान की व्यवस्था की गई है। 

चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए 25 जोन एवं 253 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 335 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

विधानसभा चुनाव के तहत आज मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में सभी सात विस सीट पर 94 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सभी विधानसभा क्षेत्रों के 2813155 मतदाता करेंगे। इनमें 1500529 पुरुष एवं 1312488 महिला मतदाताओं संग 138 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

मतदान के लिए सभी सात विधानसभा क्षेत्रों जखनिया (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मुहम्मदाबाद एवं जमानिया में 1616 मतदान केंद्र एवं 3090 मतदेय स्थल पर मतदान कराया जाएगा। इसमें जखनिया में 260 मतदान केंद्र एवं 471 मतदेय स्थल, सैदपुर में 251 एवं 437, गाजीपुर में 182 एवं 382, जंगीपुर में 215 एवं 411, जहूराबाद में 258 एवं 465, मुहम्मदाबाद में 256 एवं 480 तथा जमानिया विस में 194 मतदान केंद्र एवं 444 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 

चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 335 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों के 2040 बूथ वेबकास्टिंग के लिए चयनित हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तकमतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद सभी विधानसभाओं की ईवीएम जंगीपुर मंडी परिसर स्थित स्ट्रांगरुम में जमा होगी। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

'