Today Breaking News

योगी आदित्यनाथ के साथ इन मंत्रियों को लेनी है शपथ, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी आदित्यनाथ एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार शाम एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को पद व  गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

मुख्यमंत्री के साथ ही करीब चार दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।

भाजपा कार्यालय में अंदर जाने को मारामारी

योगी शपथ समारोह को लेकर इकाना स्टेडियम और भाजपा कार्यालय में भीड़ जुटने लगी है। बीजेपी ऑफिस में घुसने के लिए मारामारी मची है। बाहर सड़क पर जाम लग गया है। 

बलिया के दानिश आजाद भी मंत्री बनेंगे

बलिया के दानिश आजाद भी मंत्री बनेंगे, योगी सरकार का होंगे अल्पसंख्यक चेहरा

लखनऊ भाजपा कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी

लखनऊ भाजपा कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। चारों तरफ जश्न का माहौल है। भजन गाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ये मंत्री भी इकाना स्टेडियम के मंच पर शपथ लेंगे। इन्हें सीएम आवास बुलाया गया।

भावी मंत्रियों की लिस्ट

  • सुरेश खन्ना
  • SP शाही
  • केशव मौर्य
  • स्वतंत्र देव सिंह
  • ब्रजेश पाठक
  • जयवीर सिंह
  • ब्रजेश सिंह
  • राजेश्वर सिंह
  • जेपीएस राठौर 
  • बेबीरानी मौर्य
  • असीम अरुण
  • सरिता भदौरिया
  • अरविंद शर्मा 
  • संदीप सिंह
  • संजय निषाद
  • आशीष पटेल
  • भूपेंद्र चौधरी
  • जितिन प्रसाद
  • बलदेव औलख
  • सतीश शर्मा

गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा और आरती

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने गोरक्षनाथ जी विशेष पूजा और आरती है। इस दौरान योगी के सुयशपूर्ण कार्यकाल के लिए कामना की गई। 

शपथ समारोह के मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गईं

शपथ समारोह के मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गईं हैं। यही नहीं मंच पर जिन नेताओं को मौजूद रहना है उन सभी का कोरोना जांच हो रही है।

सीएम आवास पहुंचने लगे मंत्री

जयवीर सिंह, संजीव गौड़, असीम अरुण, एके शर्मा, संजय निषाद, जेपीएय राठौर, अनूप वाल्मीकि, सुनील बंसल , जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य  मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं।

अमिताभ बच्चन भी योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में लेंगे हिस्सा

महानायक अमिताभ बच्चन भी योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए इकाना पहुंचेंगे।

'