Today Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 229 केंद्र बनाए गए है। शुक्रवार को हाईस्कूल की परीक्षा गाजीपुर में नहीं थी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर जिला प्रशासन सहित जोनल मजिस्ट्रेट व सचल दल केंद्रों की निगरानी में जुटा रहा। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान की परीक्षा करायी गयी। इसमें 244 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 222 उपस्थित व 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय के साथ श्री मारूती नंदन रामदेव इंटर कालेज मोहम्मुदपुर, सद्भावना आदर्श इण्टर कालेज बिरनो, मां शारदा चिन्ड्रेंन पब्लिक इंटर कालेज जलालाबाद, महर्षि भारद्वाज बाबा रामदास इंटर कालेज भैरोपुर बद्धूपुरप में हो रहे परीक्षाओं का जायजा लिया। इस दौरान लाकर रूम में रखें प्रश्न पत्रों का गहनता से निरीक्षण करने के साथ ही सीसी टीवी कैमरों के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न करने दें। विद्यालय प्रबंधकों से कहा कि प्रश्न पत्रों की रखवाली पर विशेष ध्यान दें। प्रश्न पत्र का लाकर प्रश्न पत्र की परीक्षा वाले दिन ही खोले जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपंन कराने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गयी। दूसरी पाली में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी मॉनिटरिंग सेल से भी की जा रही है।

'