Today Breaking News

UP Board 2022 Exam Ka Result Kab Aayega: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म, 20 अप्रैल के बाद जांची जाएंगी कॉपियां, जानें कब आएगा रिजल्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Board 2022 Exam Ka Result Kab Aayega: यूपी बोर्ड (UP Board 2022 Exam) की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली. आज 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी प्रश्न पत्र की दुबारा परीक्षा कराई गई.

UP Board 2022 Exam Ka Result Kab Aayega

एशिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षाएं बुधवार को संपन्न हो गई. वैसे तो परीक्षाएं मंगलवार यानी 12 अप्रैल को ही खत्म होने वाली थीं, लेकिन इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में दुबारा परीक्षाएं करवाई गई. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी हैं. हालांकि यूपी बोर्ड इस संबंध में आज शाम तक फाइनल आंकड़े जारी करेगा.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली. आज 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी प्रश्न पत्र की दुबारा परीक्षा कराई गई. प्रश्न पत्र लीक होने के चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पहले 12 कार्य दिवसों में हाईस्कूल और 15 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होनी थी. लेकिन शेड्यूल से एक दिन विलंब से यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी हो सकीं. सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो सकता है.

UP Board Exam Ka Kab Aayega Result? मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट

मिल रही जानकारी के मुताबिक मई के अंतिम हफ्ते या फिर जून के पहले हफ्ते में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है. इस बार प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई. प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए थे. इस साल यूपी बोर्ड की 2022 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 

हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड के इतिहास में इस साल सौंवी बार परीक्षा आयोजित की गई. यूपी बोर्ड का एक्ट 1921 में बना था, जबकि पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 1923 में आयोजित हुई थी. 1923 की पहली बोर्ड परीक्षा में हाईकोर्ट स्कूल में महज पांच हजार 655 और इंटरमीडिएट में 89 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 

'