गाजीपुर में 7 टेबल पर हाेगी MLC चुनाव के मतों की गणना, एक बाक्स में 25-25 मतपत्रों की गड्डी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान परिषद सदस्य चुनाव में बीते नौ अप्रैल को पड़े मतों की गणना मंगलवार यानी १२ अप्रैल को सुबह आठ बजे से विकास भवन सभागार में होगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। गणना के लिए कुल सात टेबल लगाई गई है। बारी-बारी से सभी सात मतपेटिकाएं गड्डी बनाने के लिए टेबल पर लाई जाएंगी।
25-25 मतपत्रों की गड्डी बनाकर एक बाक्स में रखा जाएगा। इसके उपरांत सभी टेबल पर प्रत्याशीवार गड्डी तैयार की जाएगी। वैध-अवैध मतपत्र की जांच होगी तथा प्रथम अधिमान के मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। मतों की गणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की एवं उन्हें प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिक प्रातः सात बजे विकास भवन के सभाकक्ष में पहुंचेंगे।
वहां लगे ड्यूटी चार्ट में अपना टेबल नंबर देखकर स्थान ग्रहण करेंगे। निर्देश दिया कि कोई भी कार्मिक पेन, मोबाइल, कागज आदि लेकर अंदर नही जाएगा। प्रत्येक मतपत्र जिसे अस्वीकार किया जाएगा, उसे प्रत्याशी के एजेंट को दिखाकर कारण वाली मोहर लगाई तथा वास्तविक कारण पर सही का निशान लगाया जाएगा। इस पर मतगणना सुपरवाइजर का हस्ताक्षर भी होगा। किसी प्रकार की विवाद होने की स्थिति में अंतिम निर्णय रिटर्निंग आफिसर का होगा।