Today Breaking News

अपराध से तौबा, अब करूंगा मेहनत-मजदूरी, कोतवाली पहुंच बोला बदमाश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सहारनपुर. योगी सरकार में बदमाशों में पुलिस का खौफ बरकरार है। एनकाउंटर के डर से बदमाश थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। सहारनपुर में 15 से अधिक बदमाश विभिन्न थानों में सरेंडर कर चुके हैं। गुरुवार को भी एक बदमाश गले में दफ्ती टांगकर गंगोह कोतवाली पहुंचा और अपराध से तौबा की। इस पर लिखा था कि-मैं अपराध से तौबा करता हूं। अब जीवन में कभी कोई अपराध नहीं करूंगा। 

बिलाल पर संगीन धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे 

गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव बाढ़ी माजरा निवासी बिलाल पुत्र स्व. जाहिद पर जानलेवा हमला करने, नशीली पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी, दुष्कर्म आदि संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह दो-तीन बार जेल जा चुका है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी कि बिलाल अपराध तो नहीं कर रहा है। पुलिस के खौफ के चलते वह घर से फरार हो जाता था। 

बिलाल अपनी मां इमराना के साथ गंगोह कोतवाली पहुंचा। उसने सीओ गंगोह चंद्रपाल सिंह के सामने पेश होकर कहा कि उसने कई अपराध किए हैं। कई मामलों में जेल जा चुका है। अब जमानत पर है। बिलाल ने कहा कि अब वह मेहनत-मजदूरी करके गुजारा कर लेगा लेकिन अपराध नहीं करेगा। सीओ ने भी उसे समझाया। सीओ चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बिलाल ने गुरुवार को अपराध से तौबा कर ली। अब वह शांति से जीवन यापन करना चाहता है। इसके बाद वह अपने घर चला गया।

 
 '