अक्षय तृतीया पर आज केवल 1 रुपये में खरीदें सोना, जानें क्या है खरीदने का तरीका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आज अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। अगर आप भी आज सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार तरीका बता रहे हैं जहां आप मात्र एक रुपये में सोना खरीद सकते हैं। दरअसल, आप डिजिटल गोल्ड में केवल 1 रुपये से निवेश कर सकते हैं। इस अक्षय तृतीया आपको 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड मिल सकता है।
जानिए इसके बारे में डिटेल्स
इसकी खरीदारी आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक कर सकते हैं। यह प्योर 999 शुद्ध सोना होता है। इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। डिजिटल सोने की कीमत 1 रुपये से शुरू होती है। डिजिटल सोने में निवेश करने से ग्राहक छोटे निवेश के लिए आंशिक भौतिक सोना खरीद सकते हैं।
डिजिटल गोल्ड उत्पादों में अधिकतम होल्डिंग अवधि होती है, जिसके बाद निवेशक को सोने की डिलीवरी लेनी होती है या उसे वापस बेचना होता है। अगर डिजिटल गोल्ड को 36 महीने से कम समय के लिए रखा जाता है, तो रिटर्न पर सीधे टैक्स नहीं लगता है। बता दें कि डिजिटल गोल्ड की खरीदारी आप पेटीएम (पेटीएम), गूगल पे और फोन पे जैसी डिजिटल भुगतान सेवाएं देने वाली ऐप से कर सकते हैं।
कैसे करें खरीदारी?
-- सोने के सिक्के खरीदने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे ऐप पर अकाउंट बनाना होगा।
-- इसके बाद आपको गोल्ड ऑप्शन को चुनना होगा।
-- अब आप यहां भुगतान करके डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।
-- आपका सोना मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा।
-- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इस सोने को बेच सकते हैं और उपहार या डिलीवरी के रूप में किसी को भी भेज सकते हैं।
-- अगर आप सोना बेचना चाहते हैं तो 'सेल बटन' पर क्लिक करें।
-- यदि आप इसे उपहार के रूप में भेजना चाहते हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेनू से 'गिफ्ट बटन' चुनें।