Today Breaking News

गाजीपुर में फरक्का एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग होने से धुआं और चिंगारी निकलते देख मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में सोमवार की सुबह बर्निंग ट्रेन बनने से फरक्का एक्सप्रेस बच गई। वहीं हादसे की संभावना हो देखते हुए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग होने से यात्री नीचे उतर गए। इस दौरान रेल मंडल के उच्‍च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराते हुए ट्रेन को रोकने की जानकारी दी गई। वहीं यात्रियों के उतरने के बाद करीब बीस मिनट तक ट्रेन भी खड़ी रही। 

गाजीपुर के जमानियां में दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना -डीडीयू रेल खंड पर धीना स्टेशन के आगे सोमवार की सुबह अप फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बाल -बाल बच गई। ट्रेन के कोच संख्या एस  सात के पिछला पहिया में अचानक ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी व धुआ निकलने के कारण यह हादसा हुआ। वाक्या सुबह 10:35 बजे की है। जिसके बाद ट्रेन में भगदड़ और चिखपुकार मच गई। बाद में चालक ने ट्रेन को रोक कर अग्निरोधी यंत्र की मदद से चिंगारी को बुझाया गया। इसे लेकर करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

13483 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन 10:35 बजे धीना स्टेशन को क्रॉस कर आगे बढ़ी तो अचानक कोच संख्या एस सात के पिछले पहिये के दोनों तरफ का ब्रेक जाम हो गया। ब्रेक जाम होते ही चिंगारी निकलने से धुआं निकलने लगा। इस पर यात्री चीख पुकार करने लगे। धुआं उठता देख ट्रेन के गॉर्ड ने चालक को जानकारी दी तो चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई।

इसी वजह से चारों ओर धुआं छा गया। आशंकावश यात्री ट्रेन से कूद- कूद कर भागने लगे। ट्रेन के गॉर्ड व चालक ने अधिकारियों को सूचना देकर अग्निरोधी यंत्र की मदद से चिंगारी को बुझाया तब जाकर ट्रेन 10: 52 बजे आगे की ओर रवाना हुई। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि धीना स्टेशन से आगे फरक्का एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग होने से ट्रेन खड़ी हो गयी है।

 
 '