Today Breaking News

किसानों को फिलहाल नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली, अभी करना होगा इंतजार, महंगी बिजली से नहीं मिली राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार ने अब तक के सबसे भारी-भरकम बजट में क‍िसानों को स‍िंचाई के ल‍िए मुफ्त बिजली देने की कोई घोषणा नहीं की है। इसी के साथ बजट में गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली से राहत द‍िलाने के ल‍िए भी कोई प्रावधान नहीं है। करीब छह लाख 15 हजार करोड़ के इस बजट में हर सेक्‍टर पर फोकस क‍िया गया है इसके बावजूद क‍िसानों को न‍िराशा हाथ लगी है।

वैसे तो योगी सरकार अपने पहले बजट से ही संकल्प पत्र के ज्यादातर वादों को पूरा करते दिख रही है लेकिन किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। गरीब घरेलू उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से राहत देने के लिए भी बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पहली जनवरी से निजी नलकूप वाले विद्युत उपभोक्ताओं के सिंचाई के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। भाजपा ने सत्ता में वापसी पर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। ऐसे में लगभग 13.16 लाख कृषि क्षेत्र के ट्यूबवेल उपभोक्ताओं यानी किसानों को बजट से बड़ी उम्मीदें थी।

सरकार द्वारा इसकी घोषणा न किए जाने से किसानों में निराशा है। सौभाग्य योजना में किस्तों के बजाय मुफ्त कनेक्शन और गरीब घरेलू ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से राहत न दिए जाने से भी मायूसी हुई है। सरकार, दो हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को मुफ्त बिजली दे सकती थी।

 
 '