Today Breaking News

गाजीपुर जिले को 41 लाख 24 हजार 154 पौधरोपण का मिला लक्ष्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि माह जुलाई में जिले में 41 लाख 24 हजार 154 पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण का जियो टैगिग होगा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नगर वन, नगर वाटिका, नदियों के किनारे और अन्य स्थलों पर पौधरोपण के लिए स्थल चिह्नित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।

प्रभागीय वनाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जनपद में विभागवार लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को 17 लाख 59 हजार 520, राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग को 198940-198940, कृषि विभाग तीन लाख 37 हजार 40, उद्यान विभाग दो लाख 20 हजार 564, पर्यावरण विभाग एक लाख 51 हजार 382, नगर विकास विभाग 23 हजार 240, रेशम विभाग 28 हजार 150, उच्च शिक्षा 21 हजार 840, रेलवे विभाग 20 हजार 860, लोक निर्माण-सिचाई विभाग 9800-9800, स्वास्थ्य 9940, उद्योग विभाग 8400, सहकारिता 7980, गृह विभाग सात हजार, पशुपालन 63 सौ, रक्षा विभाग 6440, प्राविधिक शिक्षा 5740, उर्जा विभाग 5320, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा चार-चार हजार, श्रम विभाग 3080, आवास विकास 6440, औद्योगिक 3920, परिवहन विभाग 3080 के अतिरिक्त वन विभाग को 10 लाख 62 हजार 438 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। पौधरोपण के कार्याें का स्थलीय सत्यापन के लिए जनपद स्तरीय जांच कमेटी में चार सदस्यीय टीम का विकास खंडवार गठन कर लिया गया है।

इन प्रजाती के रोपे जाएंगे पौधे

डीएम ने बताया कि रोपित किए जाने वाले पौधे पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं अच्छी ऊंचाई हो तथा उनकी प्रजातियां मुख्यत: बरगद, पीपल, पाकड़, गुलर, सीता, अशोक, नीम, आम, हरड़, बहेडा, बेल, महुआ, सहजन, आंवला, जामुन, चिरौंजी, पुत्रंजीवा, शीशम, इमली, अर्जुन, कुसुम, लसोड़ा, गोन्दी एवं करंज प्रजातियों के अतिरिक्त उपयुक्तता के ष्टिकोण से अन्य दीर्घजीवी प्रजातियों के पौध को भी रोपित किया जाएं।

'