Today Breaking News

स्कूली बच्चों को बैठाने वाले 22 आटो का चालान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एआरटीओ राम सिंह ने मंगलवार को स्कूली बच्चों को ढोने वाले आटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। शहर के तुलसीपुर में चेकिग के दौरान कुल 22 आटो का चालान करते हुए एक लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची रही। वहीं बहुत से आटो चालक फरार हो गए।

शहर के ज्यादातर स्कूल के बच्चों को आटो व ई-रिक्शा चालक ढोते हैं। इन आटो में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहते हैं। एआरटीओ प्रशासन की ओर से स्कूल संचालकों सहित आटो चालकों को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन वह नहीं माने। इसमें ज्यादा शहर के बड़े-बड़े स्कूल शामिल हैं। मंगलवार की दोपहर एआरटीओ राम सिंह और पीटीओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ स्कूल की छुट्टी होते ही तुलसीपुर पहुंच गए।

यहां खड़े 22 आटो का चालान किया। वहीं दर्जनों चालक एआरटीओ को देखकर फरार हो गए। एआरटीओ ने सभी को चेताया कि ऐसे वाहनों को कत्तई नहीं बख्शा जाएगा, जो भी स्कूल वाहन मानक के अनुरूप नहीं होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'