गाजीपुर में समाधान दिवस पर 784 में मात्र 54 का हुआ निस्तारण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सभी सात तहसीलों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जखनियां में संपूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने फरियादियों की शिकायत सुनी। सातों तहसीलों में कुल 784 प्रार्थना प्राप्त आए, जिसमें 54 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जखनियां में 185 में आठ, तहसील सदर में 123 में 16, सेवराई 56 में चार, सैदपुर 151 में 11, कासिमाबाद 107 में दस, जमानियां 71 में दो व मुहम्मदाबाद में 91 में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण कराएं। उन्होंने एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को आगामी दो दिवस में शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया।
कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। इसमें लापरवाही पर संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।