गाजीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, तमंचा, बाइक और सोने की चेन बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो थाना पुलिस ने जनपद के टाप 10 अपराधी में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार किया है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि 25 हजार का इनामिया सुधीर पहले पुलिस के लिये मुखबिरी भी करता था और साथ ही अपराधों में भी शामिल था।
जिसकी आज गिरफ्तारी की गयी है। बिरनो थाना, स्वाट/सर्विलांस टीम ने कहोतरी चौराहा से टाप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तमंचा-कारतूस चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किए गए हैं।
आरोपी पहले था पुलिस का मुखबिर
एसपी ने बताया कि सोमवार की रात बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि बिरनो क्षेत्र में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र मित्र से लूट में वांछित आरोपी बोगना होकर बीरबलपुर के रास्ते कहोतरी की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम कहोतरी चौराहा पर पहुंची। इसी बीच बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया। जैसे ही करीब आया, घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी की बाइक, दो सोने की चेन, एक अंगूठी, एक लाकेट, चार लम्बा झुमका, 1310 रुपया नकदी बरामद किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा निवासी सुधीर पासी उर्फ ध्रुव है। इसके खिलाफ बिरनो, कासिमाबाद, सदर कोतवाली, जंगीपुर, नोनहरा, मरदह, मऊ मुहम्मदाबाद गोहना सहित चंदौली में कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज है.