यूपी बजट में बनारस को मेट्रो रेल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और काशी विश्वनाथ राजघाट पुल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. योगी सरकार का छठवां बजट सदन में गुरुवार को पेश किया गया। पूरा बजट छह लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का है। इस लिहाज से यूपी सरकार का अब तक का सबसे भारी भरकम बजट 6.15 लाख करोड़ से अधिक का पेश हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट 2022-23 में कई सुविधाएं आम जनता के लिए जारी की गई हैं। इस बार बजट में वाराणसी के हिस्से कई शानदार योजनाएं भी आई हैं।
वाराणसी में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए 95 करोड़ रुपये जारी करने के अलावा, काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं वाराणसी में मेट्रो रेल शुरू करने की घोषणा की गई है जिसमें बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये बजट में शामिल किए गए हैं। वहींं वाराणसी में गंगा तट से काशी विश्वनाथ तक सड़क के लिए 77 करोड़ रुपये देने के साथ ही बनारस में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़ जारी किए गए हैं। इसके अलावा वाराणसी में संत रविदास और संत कबीर संग्रहालय भी इसी वित्तीय सत्र में बनाने की कवायद शुरू की जाएगी।
वहीं सरकार सेफ सिटी योजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज के साथ ही वाराणसी में भी योजना लागू की गई है। इसके लिए साझा तौर पर 523.34 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था की गई है। इस योजना के मद में जारी बजट के जरिए महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा और यूपी में बाहर काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बजट में अतिरिक्त प्रयासों को जोड़ा गया है।
बजट में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से सभी जनपदों के समस्त 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी नामित करते हुए 'महिला हेल्प डेस्क' की स्थापना की गई है। उनकी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई तत्काल की जा रही है। वहीं आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस सेंटर देवबंद का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के साथ ही मेरठ, बहराइच, कानपुर व रामपुर के अलावा आजमगढ़ में भी एटीएस सेंटर का निर्माण होने की जानकारी दी गई है।
सरकार ने प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल, धार्मिक स्थलों (अयोध्या, काशी, मथुरा), ऐतिहासिक स्थल ताजमहल, हवाई अड्डों, बैंकों, अन्य वित्तीय संस्थानों आदि की उत्तम संरक्षा तथा सुरक्षा हेतु उप्र विशेष सुरक्षा बल का गठन किया करने की जानकारी दी है। इसके लिए बजट में 276.66 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इस लिहाज से वाराणसी में अब उप्र विशेष सुरक्षा बल की भी तैनाती की जाएगी। दरअसल वाराणसी में मेट्रो के अलावा धार्मिक महत्व का स्थल होने की वजह से सुरक्षा की विशेष जरूरतों को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष जोर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के उत्पादों एवं पारम्परिक शिल्पों के समग्र विकास हेतु संचालित यूपी ओडीओपी के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश से होने वाला निर्यात 88,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस लिहाज से पूर्वांचल का क्षेत्र काफी समृद्ध है और वाराणसी के अलावा पूर्वांचल में जीआइ उत्पादों की भारी भरकम मौजूदगी इस लिहाज से पूर्वांचल को आर्थिक रूप से यकीनन समृद्ध करेगा। निर्यात में इजाफा होने से माना जा रहा है कि पूर्वांचल को भी काफी मुनाफा होना तय है। हालांकि, जारी आंकड़ों में पूर्वांचल या वाराणसी का अलग से आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।