Today Breaking News

गाजीपुर में पथराव और प्रदर्शन करने वाले 23 उपद्रवियों को भेजा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बंजारीपुर में ट्रेन पर पथराव करने और रौजा से आलमपट्टी पर लाठी-डंडे से लैस होकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 23 नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही 23 नामजद उपद्रवी युवाओं का रविवार की देर शाम चालान कर दिया गया। जबकि अज्ञात की तलाश शुरू कर दी गई है।

मालूम हो कि बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन रोकने के लिए बैठे उपद्रवी युवाओं को पुलिस ने पकड़कर मामला शांत तो कर लिया था, लेकिन सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव के चलते ट्रेन चालक को चोट आई थी। इस मामले में आरपीएफ ने जहां मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं नगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया। 

इसके अलावा जमानिया तिराहे से रौजा होते हुए आलमपट्टी के पास लाठी- डंडे से लैस होकर प्रदर्शन और पुलिस द्वारा खदेड़ने पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि पकड़े गए वीरवंत यादव, सचिन सिंह यादव, मनीष यादव, गोलू यादव, सचिन यादव, गोविंद यादव, अंकित यादव, राहुल यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, शिव यादव, अंगद यादव, चंदन यादव, अजहर अली, राकेश कुमार, अमित यादव, बालकरण राजभर, रमाकांत भारद्वाज, विवेक कुमार, सत्यम सिंह, रवि सिंह यादव, अरविंद सिंह और राहुल कन्नौजिया का चालान कर जेल भेज दिया गया। जबकि दो किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि उपद्रव करने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

'