Today Breaking News

बलिया से वाराणसी सिटी मेमो ट्रेन अब प्रयागराज तक चलेगी, जानिए टाइम टेबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अब बलिया से वाराणसी तक चलने वाली मेमो को 27 जून से प्रयागराज रामबाग तक चलाने का निर्णय लिया है। इससे गाजीपुर जनपद के सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा। 

05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित यह विशेष गाड़ी बलिया से 5.55 बजे चलकर अपने पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुए करीमुद्दीनपुर-6.34, ढोढ़ाडीह-6.42, युसुफपुर-6.51, शहबाजकुली-7.04, फतेहपुर अटवा-7.11, गाजीपुर घाट-7.17 व गाजीपुर सिटी-7.28 मिनट पर पहुंचेगी। 

गाजीपुर सिटी से 7.30 बजे चलकर आंकुशपुर-7.39, सहेडी हाल्ट-7.46, नंदगंज-7.52, बासूचक-7.59, तरांव-8.05, सैदपुर-8.13, औड़िहार-8.23, सिधौना रामपुर हाल्ट-8.32 पहुंचेगी। वाराणसी सिटी से 09.30 बजे चलकर प्रयागराज रामबाग-12.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 14.40 बजे चलकर बनारस 17.20 बजे पहुंचेगी। वाराणसी से 17.40 बजे तथा वाराणसी सिटी 18.05 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकती हुई गाजीपुर सिटी 7.35 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर बलिया 21.40 बजे पहुंचेगी।

'