Today Breaking News

आरा मशीन में करंट उतरने से बढ़ई की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा बाजार में बढ़ई गिरी करने वाले दीनानाथ विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। माता-पिता के इकलौते संतान चालीस वर्षीय दीनानाथ अपने मौधा स्थित मकान में लकड़ी के फर्नीचर आदि बनाने का कार्य करते थे। 

टेबल बनाते समय रविवार को लकड़ी के एक बड़े टुकड़े को चीरने के लिए इलेक्ट्रिक आरा मशीन लगाया। आरा मशीन पर दबाव बनाने के लिए दीनानाथ दोनों हाथों से लकड़ी पकड़कर पेट के सहारे आरा मशीन के कटर को धक्का देने लगे। कटर मशीन में उतर रहे करेंट की वजह से इलेक्ट्रिक कटर दीनानाथ के पेट में चिपक गई। 

पास बैठा बड़ा बेटा दुर्गेश दौड़कर बिजली सप्लाई को काटकर पिता को अलग किया। दीनानाथ के पिता मंगला प्रसाद उनको लेकर चिकित्सकों के पास पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ अपने पीछे पत्नी प्रमिला व दो बेटों के साथ एक बेटी छोड़ गए हैं।

'