Today Breaking News

आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ जनपद की सीमा पर स्थित नखतपुर गांव में बुधवार की सुबह बगीचे में आम के पेड़ से युवक का शव फंदे से लटकता मिला। अज्ञात 35 वर्षीय शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। 

युवक टी शर्ट एवं हाफ-पैंट पहना हुआ था शव उसके लोवर (पैण्ट)से फंदे के सहारे जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर लटक रहा था। युवक के शरीर पर गीली मिट्टी लगी हुई थी। ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे थे कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक मंगलवार की शाम के वक्त खेतों के पास बैठा दिखा था। मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, शिनाख़्त का प्रयास किया जा रहा है।

 
 '