Today Breaking News

शराब से खराब हो गए जयमाल से पहले संबंध, सात फेरों से पहले ही बरात हो गई वापस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी.शराब पीने के चलते खुशी का माहौल खराब हो गया। बरातियों और घरातियों के भिड़ने से मची अफरातफरी के बीच दूल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर बरात लौटने से पूरा परिवार सदमे में है। क्षेत्र में शराबियों की वजह से शादी रद होने और बरात के लौटने की वजह से खूब प्रकरण की चर्चा हो रही है। 

शराब की मस्ती के चलते रंग में भंग पड़ने की वजह से खुशी का माहौल खराब हो गया। शादी के सात फेरे होने से पहले ही नशे में धुत बराती- घराती आपस में जमकर मारपीट कर लिये। दुल्हन भी जख्मी हो गयी। शराबियों के उत्पात से नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। नतीजा निकला कि दूल्हा समेत पूरी बरात ही दरवाजे से वापस हो गयी। यह वाकया मंगलवार की रात मनकइयां गांव में हुआ। बरात वापस होते ही दूल्हन का परिवार सदमे में हो गया है। युवती और उसकी मां बार -बार अचेत हो जा रही हैं।

मिर्जामुराद के मनकइयां (भोरकलां) गांव निवासी स्व. सुरेश पटेल के पुत्री पूजा की शादी राजातालाब के बंगालीपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल संग तय हुई थी। कन्या पक्ष के दरवाजे पर सारी तैयारी पूरी हो गयी थी। रिश्तेदार व ग्रामीण जुट वैवाहिक समारोह का आनन्द ले रहे थे और बरात भी आ गयी। बरातियों के स्वागत संग डीजे की मस्ती संग धूमधाम से द्वारपूजा का रस्म हो बराती भोजन किये। इसके बाद जयमाल हेतु दूल्हा स्टेज पर पहुंचा। इस दौरान दूल्हन के आते ही स्टेज पर चढ़ने की होड़ में शराब के नशे में धुत बराती व घराती पक्ष के नवयुवक आपस में मारपीट करने लगे।

शराब की मस्ती के चलते रंग में भंग पड़ने की वजह से खुशी का माहौल खराब हो गया। शादी के सात फेरे होने से पहले ही नशे में धुत बराती- घराती आपस में जमकर मारपीट कर लिये। दुल्हन भी जख्मी हो गयी। शराबियों के उत्पात से नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। नतीजा निकला कि दूल्हा समेत पूरी बरात ही दरवाजे से वापस हो गयी। यह वाकया मंगलवार की रात मनकइयां गांव में हुआ। बरात वापस होते ही दूल्हन का परिवार सदमे में हो गया है। युवती और उसकी मां बार -बार अचेत हो जा रही हैं।

मिर्जामुराद के मनकइयां (भोरकलां) गांव निवासी स्व. सुरेश पटेल के पुत्री पूजा की शादी राजातालाब के बंगालीपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल संग तय हुई थी। कन्या पक्ष के दरवाजे पर सारी तैयारी पूरी हो गयी थी। रिश्तेदार व ग्रामीण जुट वैवाहिक समारोह का आनन्द ले रहे थे और बरात भी आ गयी। बरातियों के स्वागत संग डीजे की मस्ती संग धूमधाम से द्वारपूजा का रस्म हो बराती भोजन किये। इसके बाद जयमाल हेतु दूल्हा स्टेज पर पहुंचा। इस दौरान दूल्हन के आते ही स्टेज पर चढ़ने की होड़ में शराब के नशे में धुत बराती व घराती पक्ष के नवयुवक आपस में मारपीट करने लगे।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। माहौल इस कदर खराब हुआ कि दुल्हन ने दूल्हे संग शादी से इंकार कर दी। सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा व बराती वापस हो गये। बरात वापस होने से हाथों में पिया के नाम की मेंहदी लगायी युवती चिंतित हो बार-बार अचेत हो जा रही है। सदमे से युवती की मां कमशुल्ली देवी की भी तबियत खराब हो गयी है। युवती की बड़ी बहन सुमन को भी हल्की चोट लगी है। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों ओर से अभिभावक के रूप में बुजुर्गों के न होने के कारण ऐसा हुआ। बडे-बुजुर्ग रहते तो पहल करते।

'