Today Breaking News

पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में पहुंची अग्निपथ के विरोध की आग, काशी में आगजनी, जौनपुर में चक्काजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अग्निपथ योजना के खिलाफ यूपी में सुबह से विरोध प्रदर्शन शुरू है। बलिया के बाद अब बनारस और जौनपुर में भी विरोध शुरू हो गया है। वाराणसी कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 के पास आगजनी की सूचना मिल रही है।

जौनपुर में भी वाजिदपुर तिराहे पर लगभग डेढ़ सौ लोग इकट्ठा होकर चक्का जाम कर दिए हैं। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मानसून नागपाल ने समझाते हुए उन्हें किसी तरह फिलहाल शात कराया है। कुछ देर के लिए वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी लाइन लग गई थी। उधर, बलिया में अबभी पुलिस व आंदोलनकारियों में संघर्ष जारी है। 

लखनऊ से छपरा जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस रसड़ा में सुबह 6.50 बजे से खड़ी है। ट्रेन से अधिकांश यात्री उतर कर सड़क मार्ग से वाहनों से अपने गंतव्य को जा रहे हैं। स्टेशन पर आरपीएफ व थाने की पुलिस तैनात है। शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन रतनपुरा (मऊ) रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। पुलिस ने आंसू गैस की मदद से लोगों को भगाया। सड़क से जा रहे निजी वाहनों को भी रोककर तोडफ़ोड़ की गई।


'