Today Breaking News

गाजीपुर में 26 लाख 61 हजार 810 रुपये का गबन करने वाले सचिव पर FIR दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. साधन सहकारी समिति के निलंबित सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मंगलवार को जखनियां के अपर जिला सहकारी अधिकारी निरंकार मौर्या ने मुकदमा दर्ज कराया। नरेंद्र प्रताप भीमापार, पलिवार व हंसराजपुर समिति के अतिरिक्त प्रभारी सचिव भी रहा है। 

इसके ऊपर 26 लाख 61 हजार 810 रुपये के गबन और 9,76,668 रुपये का अनियमित ऋण वितरण करने व समिति के अभिलेख गायब करने का आरोप है। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

खानपुर के मौधा निवासी नरेंद्र सिंह जिन-जिन समिति के सचिव रहे हैं, वहां गबन किया है। जांच में आरोप सही मिलने पर जिला प्रशासनिक कमेटी, सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता ने 26 अक्टूबर 2020 को ही निलंबित कर दिया था। जांच में पाया गया कि नरेंद्र प्रताप ने चार लाख 14 हजार 370, भीमापार समिति में 20 लाख 29 हजार 153 रुपये, पलिवार में 50 हजार 812 रुपये तथा हंसराजपुर समिति में एक लाख 67 हजार 528 रुपये सहित कुल 26 लाख 61 हजार 810 रुपये का गबन किया है।

इसके अतिरिक्त बहरियाबाद व भीमापार समिति में नौ लाख 76 हजार 668 रुपये का अनियमित ऋण वितरित कर दोनों समितियों को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। साथ ही बहरियाबाद समिति की रोकड़ बही, सप्लीमेंट्री बुक, डे बुक, सामान्य बही, संतुलन पत्र, बैंक पासबुक व भीमापार समिति की चालू कैश रसीद बुक, रोकड़ बही, सप्लीमेंट्री बुक, डे बुक, सामान्य बही, संतुलन पत्र व नकद उर्वरक बिक्री रजिस्टर को गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

'