सम्राट की मौत पर ये क्या बोल गईं सई, इशारों-इशारों में खोली मेकर्स की पोल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. हर एक नए एपिसोड के साथ गुम है किसी के प्यार में शो में लगातार भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर इस सीरियल के करेंट ट्रैक को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि जगताप अपने कुछ गुंडों की मदद से सई को अपने कब्जे में कर लेता है।
वहीं अपने हाथों वह सम्राट को मौत के घाट उतार देगा। हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि मेकर्स सम्राट के किरदार की वापसी करवाएंगे। इसी बीच गुम है किसी के प्यार में की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह ने सम्राट के किरदार को निभाने वाले कलाकार योगेन्द्र विक्रम सिंह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि कोई भी कन्फ्यूज हो जाएगा।
योगेन्द्र को मिस करेंगी आयशा
इंडिया फोरम से बात करते हुए एक्ट्रेस आयशा सिंह ने योगेन्द्र विक्रम सिंह के बारे में बात की है। आयशा ने इस अंदाज में अपनी बात सामने रखी है, जिसे सुनकर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाएंगे कि सम्राट के किरदार के साथ गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स आखिर क्या करने वाले हैं? आयशा सिंह का कहना है, 'योगी शो से बाहर हो सकते हैं लेकिन वह मेरे साथ हमेशा रहेंगे क्योंकि हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं। गुम..के सेट पर हमारे बीच खूबसूरत बॉन्डिंग बन चुकी है और इसे हम ताउम्र बनाकर रखेंगे। हम उनकी चार्मिंग स्माइल और मस्ती भरे अंदाज को बहुत मिस करेंगे।'
'गुम है...' में आएगा धमाकेदार मोड़
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अगले एपिसोड से कहानी धमाकेदार मोड़ लेने वाली है। सम्राट की मौत की खबर सुनकर चौहान हाउस में मातम फैल जाएगा। भवानी और पाखी बार-बार सम्राट की मौत के लिए सई को जिम्मेदार ठहराएंगी। अगले ही पल पाखी ठान लेगी कि इसी मौके का फायदा उठाकर वह सई और विराट को फिर से अलग करेगी।
धमाकेदार हुई थी योगेन्द्र की एंट्री
विराट के भाई के रोल में योगेन्द्र विक्रम सिंह ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। योगेन्द्र ने इस शो में धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी थी। उनके किरदार की एंट्री से जुड़े स्पेशल प्रोमो में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी नजर आई थी। फिलहाल तो देखना होगा कि मेकर्स गुम है किसी के प्यार में योगेन्द्र विक्रम सिंह की वापसी करवाएंगे या नहीं?