Today Breaking News

गाड़ी का एसी चलाकर पी रहे थे शराब, नशे में लगा दिया गियर, दो लोगों की गई जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले के सुखपुरा के भोजपुर गांव में दलित बस्ती में आई बरात में गुरुवार देर रात स्कार्पियो से कुचलकर बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार बाराती वाहन में बैठकर एसी चलाकर शराब पी रहे थे। इस दौरान नशे में ही किसी से गाड़ी का गियर लग गया और वाहन आगे बढ़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

सिकंदरपुर के महुलानपार से नागेंद्र राम की बरात अवधेश राम के यहां आई थी। द्वार पूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम आयोजन के दौरान चल रहा था। इसी बीच कुछ बाराती नाच देखने के लिए दरवाजे से जनवासे में आ गए। शामियाने के बाहर बारातियों की एक स्कार्पियो खड़ी थी। उसमें एसी चलाकर कुछ बाराती शराब पी रहे थे। इस दौरान गाड़ी का गियर नशे में लग गया। इस दौरान गाड़ी तेजी से आगे बढ़ी और चार लोगों को चपेट में लेते हुए हुए आम के पेड़ से टकराकर रुक गई। जब गाड़ी रुकी तो चार घायलों को देखकर हड़कंप मच गया। इस दौरान हादसे की जानकारी के बाद सभी को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की गई तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

गाड़ी से कुचल जाने से देवनाथ और किशन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंटू पासवान और कुंदन भारती बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। रात में आनन- फानन में शादी की रस्म पूरी करा बराती दुल्हन की विदाई कराकर चले गए। वहीं हादसे के दौरान दो की मौत होने से शादी का आयोजन गम में बदल गया। 

 
 '