Today Breaking News

गाजीपुर में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर महीनों बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्य में इजाफा हुआ है। कुछ दिन पूर्व एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया था। वही 24 घंटे में दो और नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 3 हो गई है।

स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक दो नए कोरोना संक्रमितों में एक बिहार की रहने वाली महिला है जबकि दूसरा स्थानीय शहर निवासी है। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वर्तमान में यह कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेशन में है।

कोविड-19 की जांच जारी है

स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1006 टेस्ट सैंपल लिए गए थे। जिनमें से दो पॉजिटिव पाये गये हैं। तीसरी लहर में जिले में कुल 12 संक्रमितों के मौत का आंकड़ा सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना जांच लगातार जारी है। साथ ही पूरे जिले में टीकाकरण अभियान भी तेजी से किया जा रहा है। कोरोना बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है.

'