Today Breaking News

राष्ट्रीय राजमार्ग 124D के लिए गाजीपुर के 56 गांवों का प्रस्ताव आया, जल्द शुरू होगा अधिग्रहण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. NH124D Latest News: बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गाजीपुर जनपद में राजमार्ग और एक्सप्रेस वे बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ने लगी है। चार लेन की ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के साथ अब दो लेन की एनएच 124 डी (NH124D) को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। सैदुपर बाईपास से मरदह एनएच 29 (NH124D) तक 53.95 किमी लंबे मार्ग के लिए 97.043 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण होगा। इसके लिए परियोजना में शामिल 56 गांव के किसानों का ग्राम प्रस्ताव मंगा लिया गया है। 

nh 124d kab tak chalu hoga

फिलहाल, थ्री डी सत्यापन किया जा रहा है। अगस्त में जमीन अधिग्रहण शुरू होने की उम्मीद है। यह राजमार्ग गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद, जखनिया और सैदपुर तहसील से होकर गुजरेगा। NH124D के लिए कासिमाबाद में नौ, सैदपुर में 13 और जखनिया के 38 गांव शामिल हैं। इन गांवों के पांच हजार किसानों की जमीन परियोजना के लिए ली जाएगी। 

पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर सैदपुर-सादात-मरदह नेशनल हाईवे 124 डी (NH124D) के निर्माण की मंजूरी दी थी। इस राजमार्ग के लिए शासन की ओर से 875 करोड़ रुपये का बजट दिया गया। पिछले महीनों में राजमार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई। 392.47 करोड़ के कार्य को टेंडर के द्वारा कार्यदायी संस्था को 266.44 करोड़ रुपये में निर्माण कार्य के लिए सौंपा गया। 891 करोड़ में से शेष धनराशि को जिला प्रशासन को जमीन के अधिग्रहण और अन्य मदों में खर्च करनी है।

साल 2015 में सिन्हा ने दिया था प्रस्ताव (nh 124d kab tak chalu hoga)

साल 2015 में गाजीपुर के तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को सैदपुर-सादात-मरदह राजमार्ग के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। जिसके जवाब में 23 मार्च 2016 को नितिन गडकरी द्वारा एक पत्र जारी कर उनके प्रस्ताव पर मंत्रालय द्वारा विचार करने का निर्णय की सूचना दी गई। 

उसी के बाद 12 दिसंबर 2021 को नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि एनएच 124डी (NH124D) को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद से एनएच के निर्माण शुरू होने को लेकर कवायद शुरू हो गई थी। मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने कहा कि एनएच 124 डी (NH124D) के लिए 56 गांवों का प्रस्ताव मंगा लिया गया है। थ्री डी सत्यापन के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू किया जाएगा।

'