Today Breaking News

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के आने-जाने का समय बदला, मंगलवार से 8 बजे से होगा पठन-पाठन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ.  उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मौसम कुछ ठीक होने के बाद अब बच्चों के स्कूल आने-जाने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब मंगलवार यानी 26 जुलाई से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य प्रात: आठ बजे से प्रारंभ होगा।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय फिर बदल गया है। गर्मी कुछ कम होने के कारण विभाग ने समय में परिवर्तन किया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों स्कूलों में अब सुबह आठ से दो बजे तक पढ़ाई होगी। ऐसा करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि शिक्षकों को भी स्कूलों में समय से पहुंचने में थोड़ा आसानी होगी। अभी स्कूल में प्रात: 7:30 बजे जब औचक निरीक्षण होता है तो कुछ शिक्षक स्कूल पहुंच ही रहे होते हैं। उनको भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। अब समय बदलने से उनको भी आने में सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ बच्चों की संख्या भी पर्याप्त होगी। 

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण एक अप्रैल से गर्मी की वजह से प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुबह 7.30 से 12.30 पठन-पाठन का काम संचालित किया जा रहा था। इस दौरान शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहने के निर्देश थे। समय में परिवर्तन के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

'