बाइक को बनाया नंदी और उस पर सवार भोलेशंकर फर्राटा भरते नजर आए, देखें वीडियो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सावन का महीना शुरू होते ही भगवान भोले के भक्त भी बाबा के रंग में रंगे नजर आते हैं। औघड़दानी भगवान शिव की नगरी में वायरल एक वीडियो और तस्वीरों में भोले का एक भक्त शिवशंकर का स्वांग धरे अपनी बाइक को नंदी के स्वरूप में करके फर्राटा भरते और भक्तों के साथ कांवड़ियों संग सेल्फी लेते नजर आया। भोले के इस अनोखे भक्त ने सावन में अनोखा स्वांग धरने के लिए हजारों रुपये भी फूंक दिए। मगर जो रौनक बाइक पर बैठकर फर्राटा भरते नजर आई उसे जिसने भी देखा वह चौंक पड़ा।
वायरल हो रही सूचना के अनुसार पिंडरा निवासी दिनेश कुमार गुप्ता अपनी पान की दुकान चलाते हैं। वह भगवान भोले शंकर के भक्त हैं तो अपनी अनोखी भक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपनी बाइक को मोडीफाई करके उसे नंदी बैल का स्वरूप दिया और उसपर खुद भगवान भोले शंकर का स्वांग धरकर बाबा का दर्शन पूजन करने के लिए फर्राटा भरते हुए चल दिए।
जिसने भी भाेले शंकर को इस तरह नंदी बाइक पर फर्राटा भरते देखा तो उसने भी देखते ही हर- हर महादेव का उद्घोष किया और उनके साथ सेल्फी लेने का निवेदन करना शुरू कर दिया। भोले का स्वांग धरे दिनेश भी सेल्फी के बाद ही आगे के सफर के लिए रवाना हो सके। वहीं उनके बाइक पर पीछे लहराता तिरंगा भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
दिनेश के अनुसार अपनी मोटरसाइकिल को नंदी का रूप देकर और स्वयं शिव के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आये है। बताया कि वह जहां से से भी गुजर रहे हैं लोग उनके साथ सेल्फी भी खूब ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में भी वह इसी रूप में बाबा का दर्शन करने के लिए आते रहे है। दिनेश के अनुसार मोटरसाइकिल को शिव वाहन नंदी का रूप देने और अपने मेकअप में उन्होंने कुल 15 हजार रुपये खर्च किए हैं। इस अनोखे तेवर और कलेवर को देखकर लोग जहां चौंक रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया (इंटरनेट मीडिया) पर खूब वायरल भी हो रहा है।