Today Breaking News

राजभर जी, शिवपाल जी BJP में आ रहे हैं...सांसद रवि किशन के दावे से तेज हुई अटकलें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने दावा किया है कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और पीएसपी के मुखिया शिवपाल यादव बीजेपी में आने वाले हैं। दोनों ही नेताओं से बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने चिट्ठी लिखकर नाता तोड़ लिया था। सपा से गठबंधन टूटने के बाद राजभर ने हालांकि, बीएसपी के साथ जाने के संकेत दिए हैं लेकिन रवि किशन के दावे के बाद ये कयास भी लगने लगे हैं कि वह बीजेपी के साथ भी जा सकते हैं। वहीं शिवपाल को लेकर लंबे समय से अटकलें हैं कि वह भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

रवि किशन के दावों के अलावा राजभर और शिवपाल की ओर से बीजेपी में शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे रवि किशन से मीडियाकर्मियों ने सुभासपा और सपा के गठबंधन के टूटने पर सवाल किया था। जवाब में उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल दोनों बीजेपी में आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सत्यता को सभी ने पहचान लिया है कि यह निःस्वार्थ पार्टी है। यह राष्ट्र की पार्टी है। इसमें किसी परिवार का स्वार्थ नहीं है।

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को कोई गाड़ी, घोड़ा बनाना नहीं है। किसी मंत्री, सांसद या विधायक को भी नहीं बनाना है। सबको देश की सेवा करनी है। जनसेवा और समाजसेवा करनी है। अब जब सब लोग जान गए हैं कि कुछ लेकर नहीं जाना है, तो वो सब बीजेपी में आ रहे हैं।

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को कोई गाड़ी, घोड़ा बनाना नहीं है। किसी मंत्री, सांसद या विधायक को भी नहीं बनाना है। सबको देश की सेवा करनी है। जनसेवा और समाजसेवा करनी है। अब जब सब लोग जान गए हैं कि कुछ लेकर नहीं जाना है, तो वो सब बीजेपी में आ रहे हैं।

'