Today Breaking News

गाजीपुर में यूनियन बैंक के मैनेजर को चेंबर में घुसकर पीटने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते शनिवार को यूनियन बैंक आफ इंडिया की सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत मुतुर्जीपुर शाखा पर कार लोन के सिलसिले में पहुंचे 3 लोगों ने बैंक मैनेजर के चेंबर में मारपीट कर ली। जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक सुरक्षा गार्ड और मौके पर जमा लोगों ने मारपीट कर रहे 3 लोगों में से एक को मौके पर ही पकड़ लिया। बाकी के उसके 2 साथी फरार हो गए।

एक गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों द्वारा पकड़े गए मारपीट कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। शनिवार की शाम को पीड़ित बैंक मैनेजर की तहरीर पर एक ज्ञात और दो अज्ञात मारपीट करने वालों के खिलाफ सैदपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं रविवार को एक गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

शाखा प्रबंधक के चेंबर में हुई मारपीट

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव निवासी राहुल यादव अपने दो साथियों के साथ कार लोन के सिलसिले में शनिवार की दोपहर को यूनियन बैंक मुतुर्जीपुर शाखा पर पहुंचा था। जहां तीनों शाखा प्रबंधक रोहित विश्वकर्मा के चेंबर में बैठकर बात कर रहे थे। आरोपी राहुल यादव बैंक मैनेजर से कार लोन में हो रही देरी का कारण पूछ रहा था। बैंक मैनेजर आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण, कार लोन में देरी की बात बता रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई। इसके बाद बैंक मैनेजर के चेंबर में मारपीट होने लगी।

 
 '