बच्चे को जन्म देते ही दम तोड़ देगी किंजल, पारस के बाद क्या निधि शाह ने भी छोड़ा अनुपमा शो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में बड़ी मुश्किल से शाह और कपाड़िया परिवार में खुशियां आई हैं। हाल ही में अनुज कोमा से बाहर आया है। अनुज ने यह भी बता दिया कि वनराज ने उसे खाई में नहीं गिराया था जिसके बाद शाह और कपाड़िया परिवार के बीच की दूरियां कम हो गई हैं। दोनों परिवार खुशी-खुशी रह रहा है। अब जल्द ही शो में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान एक बार फिर शाह और कपाड़िया परिवार साथ में आएगा। अब जब भी दोनों परिवार साथ आता है तो कुछ न कुछ कांड जरूर होता है। तो अब जब दोनों परिवार पूजा करेगा तभी किंजल को डिलीवरी पेन होगा।
किंजल को होगा दर्द
दरअसल, शाह परिवार के साथ किंजल भी कपाड़िया हाउस में पूजा के लिए जाती हैं। पूजा में काफी देर तक सभी खड़े होते हैं तो इस वजह से किंजल का वाटर बैग फट जाता है। किंजल को दर्द होने लगता है और अब किंजल को अस्पताल ले जाया जाता है। इस दौरान बा और अनुपमा भी किंजल के साथ होंगे।
किंजल का किरदार क्या होगा खत्म
अस्पताल जाने के बाद किंजल बच्चे को जन्म देगी और पूरा परिवार खुश हो जाएगा। घर में नन्हे महमान के आने से सभी खुशी में झूमेंगे, लेकिन ये खुशियां ज्यादा देर तक नहीं रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी के बाद किंजल की हालत बिगड़ेगी और वह मर जाएगी।
दरअसल, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ये शो छोड़कर जा रही हैं। उनके किरदार को फिर कुछ ऐसे खत्म किया जाएगा। खबर यह भी है कि किंजल के मरने के बाद अनुपमा ही उसके बच्चे को संभालेगी।
पाखी और अधिक की होगी शादी?
ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले ट्रैक में दर्शकों को दिखेगा कि अधिक, पाखी को शादी के लिए प्रपोज करेगा। वह अब अनुपमा से बदला लेने के लिए बेताब है और इसलिए वह पाखी का इस्तेमाल करेगा। अब पाखी क्या अधिक की चाल समझ जाएगी या वह उसके झांसे में फंसकर अधिक से शादी कर लेगी।