Today Breaking News

गाजीपुर में डीएम और एसपी ने निकाली तिरंगा रैली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में डीएम एमपी सिंह और एसपी रोहन पी बोत्रे ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान ''हर घर तिरंगा कार्यक्रम '' को भव्य रूप से मनाने को लोगों को जागरूक किया गया। तिरंगा रैली महुआबाग से शुरू होकर गोराबाजार जाकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम समाप्ति स्थल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कूली बच्चों को इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही देश सेवा का संकल्प दिलाया गया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने लोगों से अपील किया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।

13 से 15 अगस्त तक फहराया जाना है हर घर में तिरंगा

एसपी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि 15 अगस्त को अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं। रैली में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल हुए। रैली के आगे आगे खुद डीएम एसपी और प्रशासनिक अधिकारी हाथों में तिरंगा ले कर चलते नजर आए।

'